
Power Reaper machine : अब फसल कटाई में 20 मजदूरों का काम करेगी ये एक ताकतवर मशीन !
प्रिय पाठकों बलवान कृषि के ब्लॉग सेक्शन में आपका स्वागत है।
Power reaper machine : किसानों को खेत में सबसे ज्यादा अगर किसी मशीन की आवश्यता होती है तो वो है फसल काटने की मशीन , क्योंकि खेती की सभी तैयारी एक दम सही समय और सावधानी के साथ करने के बाद भी एक समस्या किसानों को हर मौसम में सताती है।
फसल काटने के लिए मजदूर सही वक्त पर मिलेंगे या नहीं ? इसके साथ ही मजदूरों का बढ़ता खर्च और फसलों को नुकसान न पहुंचे उसका खतरा, इन सभी दिक़्क़तों को ध्यान में रखते हुए बलवान कृषि ने किसानों के लिए एक शानदार Power reaper machine लांच की है।
जिसके इस्तेमाल से किसानों को हो सकता है डबल फायदा आइये जानते है आज के इस ब्लॉग में।
क्यों जरुरी है Power reaper machine ?
आज के आधुनिक युग में जहाँ AI ने दुनिया के सारे काम आसान बना दिए है ठीक उसी तरह खेती में आधुनिक कृषि उपकरण भी खेती के मुश्किल कार्यों को चुटकियों में आसान बना रहे है।
बलवान पावर रीपर मशीन PR-900 एक बहुत ही उपयोगी स्व-चालित मशीन है जिससे किसान हर प्रकार की फसलें जैसे धान, गेहूँ, सरसों, सोयाबीन, राजमा, जीरा, मूंग, उड़द, सौंफ, धनिया, तिल, जूट, चना जैसी कई अन्य फसलों की कटाई कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से यही कारण है आज के समय में बलवान की ये नयी पावर रीपर मशीनकिसानों के खेत में होनी कितनी ज़रूरी है ।
ये भी पढ़ें: रबी सीजन में लहसुन की खेती की शुरुआत कैसे करें | 5 आसान और जरूरी टिप्स।
Power reaper machine की पूरी डिटेल्स :
- बलवान पावर रीपर मशीनएक स्व-चालित डीजल संचालित वॉक-बिहाइंड प्रकार का हार्वेस्टर है, जो 17 रोटरी ब्लेड्स से लैस होता है, जो फसलों को बहुत प्रभावी तरीके से काटने में मदद करता है।
- इस मशीन के चौड़े टायरों के कारण, इसे समतल भूमि, पहाड़ी इलाकों, ढलानों, ऊपरी भूमि और ढलवां खेतों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसमें 5 HP का पावरफुल इंजन आता है जिससे किसान प्रति घंटे 4 से 5 बीघा खेत की कटाई आराम से कर सकते है ।
- ये मशीन ISO द्वारा प्रमाणित है जिससे किसान बिना किसी चिंता के इसे खरीद सकते है ।

पावर रीपर मशीनकी खासियत :
- मल्टी-क्रॉप हार्वेस्टिंग मशीन
- शक्तिशाली 5 एचपी एयर-कूल्ड डीज़ल इंजन
- केवल 700–900 मि.ली./घंटा ईंधन की खपत
- 3-बेल्ट कन्वेयर सिस्टम से लैस
- फ़ॉरवर्ड और रिवर्स गियर की सुविधा
- 4 से 50 इंच तक एडजस्टेबल कटिंग हाइट
- 17 धारदार रोटरी कटिंग ब्लेड
- ISO प्रमाणित
- महिला किसान भी आसानी से चला सकती हैं
निष्कर्ष :
बदलते समय के साथ खेती में इन आधुनिक कृषि यंत्र की उपयोगिता भी बढ़ती ही जा रही है, इसलिए आज के समय में जहाँ खेती में वक्त और श्रम दोनों की बचत करनी हो तो आपके लिए ये रीपर बाइंडर मशीन खरीदना बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
जिससे न सिर्फ 20 मजदूरों को बुलाने का खर्चा बचेगा बल्कि आपकी फसल कटाई एक दम सुपर फास्फेट होगी।
यदि आप इस power reaper machine की जानकारी विडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQ’s
1.स्वचालित रीपर क्या है ?
स्वचालित रीपर एक ऐसी आधुनिक मशीन है जो फसलों की कटाई अपने आप करती है। इसे चलाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत या मज़दूरों की ज़रूरत नहीं पड़ती।
2. कैसे ख़रीदे इस पावर रीपर मशीन को ?
किसान Power Reaper Machine सीधे बलवान की वेबसाइट से खरीद सकते हैं :
👉सबसे पहले दिए गए Power Reaper लिंक पर क्लिक करें।
👉उसके बाद Buy Now बटन पर क्लिक करें।
👉अपनी पूरी जानकारी (नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि) भरें।
👉पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।
जैसे ही पेमेंट सफल होता है, आपकी मशीन की बुकिंग कन्फ़र्म हो जाने के बाद कुछ ही दिनों में मशीन सीधा आपके घर पर पहुंच जाएगी ।
ये भी पढ़ें: 7HP Power Weeder: किसानों की पहली पसंद ये बदल देगा खेती का तरीका
Pro Kabaddi League Season 12: कबड्डी के मैदान में अब दिखेगा बलवान का दम !
किसानों की आमदनी बढ़ाने का बड़ा मौका! बागवानी में इन 4 फसलों की खेती पर सरकार दे रही 50% तक सब्सिडी।